ज्ञान चंद गुप्ता ने वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न विभागों की सात विधानसभा कमेटियां गठित की
चंडीगढ़, 30 मार्च – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न विभागों की सात विधानसभा कमेटियां गठित की हैं।
विधानसभा सचिवालय द्वारा इस आशय की जारी अधिसूचना के अनुसार जन स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली तथा लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग की कमेटी में विधायक श्री दीपक मंगला को अध्यक्ष मनोनीत किया है जबकि विधायक श्री विनोद भ्याना, श्री लीला राम, श्री आफ़ताब अहमद, डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढï, श्री प्रवीण डागर, श्री मामन खान, श्री शमशेर सिंह गोगी तथा श्री देवेन्द्र सिंह बबली इस कमेटी के सदस्य होंगे।
इसी प्रकार, स्थानीय निकायों एवं पंचायती राज संस्थानों की कमेटी डॉ. कमल गुप्ता की अध्यक्षता में बनाई गई है। इसके सदस्यों में विधायक श्री कुलदीप बिश्नोई, श्री घनश्याम सर्राफ, श्रीमती सीमा त्रिखा, श्री बिशम्बर सिंह, श्री धर्म सिंह छोक्कर, श्री सुरेन्द्र पंवार, श्री अमरजीत ढांडा तथा श्री राकेश दौलताबाद शामिल हैं।
अनुसूचित जातियां, अनुसूचित जन जातियां तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण कमेटी में विधायक श्री ईश्वर सिंह को अध्यक्ष तथा विधायक श्री जगदीश नय्यर, श्री लक्ष्मण नापा, श्री सत्य प्रकाश, श्रीमती रेणु बाला, श्री शीश पाल सिंह, श्री चिंरजीव राव, श्री राम करण व श्री धर्म पाल गोंदर को इस कमेटी के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
लोक लेखा समिति के लिए श्री हरविन्द्र कल्याण को अध्यक्ष तथा विधायक श्रीमती किरण चौधरी, श्री राम कुमार गौतम, डॉ. अभय सिंह यादव, श्री नरेन्द्र गुप्ता, श्री सुधीर कुमार सिंगला, श्री वरूण चौधरी, श्री जोगी राम सिहाग व श्री रणधीर सिंह गोलन को सदस्य बनाया गया है।
इसी प्रकार, अनुमानों पर गठित कमेटी में श्री सुभाष सुधा को अध्यक्ष, विधायक राव दान सिंह, श्री आफताब अहमद, श्री लक्ष्मण नापा, श्री प्रमोद कुमार विज, श्री राम कुमार कश्यप, श्री सीताराम यादव, श्री अमित सिहाग तथा श्री मेवा सिंह को सदस्य मनोनीत किया है।
याचिकाओं पर गठित कमेटी में विधायक श्री घनश्याम दास अरोड़ा को अध्यक्ष, विधायक श्री जगबीर सिंह मलिक, श्रीमती गीता भुक्कल, श्रीमती शकुन्तला खटक, श्री लीला राम, श्री लक्ष्मण सिंह यादव, श्री संजय सिंह, श्री राम निवास तथा श्री बलराज कुण्डू को सदस्य बनाया गया है।
इसके अलावा, हरियाणा विधायक सभा प्रक्रिया एवं संचालन कमेटी के लिए विधान सभा उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा को पदेन अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है तथा विधायक मोहम्मद इलियास, श्री असीम गोयल, श्री राम करण तथा श्री रणधीर सिंह गोलन कमेटी के सदस्य होंगे।

English






