चंडीगढ़, 30 अप्रैल – हरियाणा सरकार ने कोविड-19 महामारी को आगे बढऩे से रोकने के लिए प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट कॉलेज, कोचिंग संस्थान, आईटीआई, लाइब्रेरी, प्रशिक्षण संस्थान आगामी 31 मई 2021 तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इनके अलावा, महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत आने वाले आंगनवाड़ी केंद्र व कै्रच भी 31 मई 2021 तक बंद रहेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव एवं ‘हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण’ के चेयरपर्सन श्री विजय वर्धन द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि उक्त निर्देशों की अगर किसी ने उल्लंघना की तो उसके खिलाफ ‘आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005’ की धारा 51 से 60 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इनके अलावा, आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

English






