चंडीगढ़, 16 जनवरी:
पंजाब में 17 जनवरी, 2020 दिन शुक्रवार को जि़ला संगरूर को छोडक़र बाकी पूरे राज्य में सरकारी संस्थान आम दिनों की तरह ही खुलेंगे।
पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि परसोनल विभाग के ध्यान में आया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कूका आंदोलन शहादत दिवस के मौके पर 17 जनवरी, 2020 की गज़टिड छुट्टी सम्बन्धी फज़ऱ्ी नोटिफिकेशन सोशल मीडिया के द्वारा फैला दी गई है, जिससे मुलाजि़मों में दुविधा का माहौल बन गया है। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि शुक्रवार को सभी सरकारी कार्यालय और संस्थान आम दिनों की तरह ही खुले रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जि़ला संगरूर प्रशासन द्वारा 17 जनवरी को सिफऱ् संगरूर जि़ले में ही छुट्टी का ऐलान किया गया है।

English






