खेल नीति को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है: सरदार संदीप सिंह

Government is constantly working to improve Sports Policy of the State: Sandeep Singh

खेल नीति को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है: सरदार संदीप सिंह

चंडीगढ़, 29 दिसम्बर- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री  सरदार संदीप सिंह ने कहा कि खेल नीति को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अवार्ड विजेता खिलाड़ियों के लिए मासिक राशि में बढ़ोतरी करके उन्हें आगामी नए साल की सौगात दी है। इससे युवा पीढ़ी में खेलों के प्रति आकर्षण पैदा होगा।

खेल राज्यमंत्री  संदीप सिंह ने कहा कि अभी तक सरकार की ओर से अर्जुन अवॉर्डी को 5 हजार रुपये मासिक दिए जाते थे। जिसमें बढ़ोतरी करते हुए मुख्यमंत्री  श्री मनोहर लाल ने अर्जुन अवार्ड विजेताओं को एक जनवरी 2021 से 20 हजार रुपये मासिक देने की घोषणा की है। इसके साथ ही द्रोणाचार्य अवॉर्डी और ध्यानचंद अवार्ड विजेताओं को भी पांच हजार के स्थान पर 20 हजार रुपये मासिक दिए जाएंगे। इसी तरह भीम अवार्ड  विजेताओं को अब तक पांच लाख रुपये एकमुश्त पुरस्कार दिया जाता था। अब इस पुरस्कार के साथ-साथ भीम अवॉर्डी खिलाड़ी को पांच हजार रुपये मासिक दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के खेल एवं युवा मामले मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले तेनजिंग नोर्गे साहसिक पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को भी अब 1 जनवरी 2021 से 20 हजार रुपये मासिक दिए जाएंगे। इससे पूर्व तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार से विजेता खिलाड़ियों को एकमुश्त राशि ही दी जाती थी। मासिक राशि के तौर पर इन्हें कोई सुविधा नहीं थी। अब विजेताओं को 20 हजार रुपये मासिक दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अर्जुन अवॉर्डी 80, द्रोणाचार्य अवॉर्डी 15 और ध्यानचंद अवार्डी 9 सूची में शामिल हैं। इस तरह 104 अवार्ड विजेता सरकार की इस योजना से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार जल्द ही खेल नीति में भी संशोधन करके इसे और अधिक लाभकारी बनाने जा रही है।