मुस्लिम भाईचारा लम्बे अर्से से कब्रिस्तान के लिए मिटटी व् रखरखाब के लिए कर रहे थे मांग
नगर निगम के उच्चाधिकारियों के साथ रूपरेखा तैयार करने के विषय पर की मीटिंग
लुधियाना 3 जून 2021 शेरपुर,ढंडारी,फोकल पॉइंट व आसपास इलाकों के मुस्लिम भाईचारे की लंबे अर्से से वार्ड नम्बर 22 में नूरी कब्रिस्तान शेरपुर के रखरखाब (मिट्टी)की मांग समूह मुस्लिम भाईचारे द्वारा की गई थी इसके संबंध में मुस्लिम भाईचारे द्वारा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू व् मुहम्मद गुलाब ( वाईस चेयरमैन पंजाब बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवेलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन पंजाब)के ध्यान में बात लाई गई थी जिसपर संज्ञान लेते हुए नूरी कब्रिस्तान के रखरखाब और मिटटी के लिए सरकार द्वारा 38.93 लाख की ग्रांट को मंजूरी दी गई। कब्रिस्तान में बनाये जाने वाले कमरे रखरखाब (मिटटी) की रूपरेखा तैयार करने के संबंध में इस विषय पर मुहम्मद गुलाब के गृह निवास पर मोहतबर समूह मुस्लिम भाईचारे के प्रमुख लोगों व नगर निगम के उच्च अधिकारियों एस.ई.प्रवीण सिंगला एस.डी.ओ.शम्मी कपूर के साथ विशेष मीटिंग की गई। इस अवसर पर मुहम्मद गुलाब ने कहा कि मुस्लिम भाईचारे की लम्बे अर्से की मांग को आज मंजूरी दी गई है जिसके लिए वह समूह मुस्लिम भाईचारे की तरफ से कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु,सांसद रवनीत सिंह बिट्टू व् मेयर बलकार संधू का आभार प्रकट करते है। मुहम्मद गुलाब ने कहा कि मिलने वाली 38.93 लाख की ग्रांट से कब्रिस्तान की चार दीवारी,मिटटी,कमरा तैयार होगा और इसी विषय पर नगर निगम के उच्चाधिकारियों से मीटिंग की गई तांकि सभी तैयारियां मुस्लिम भाईचारे और उनके अनुरूप हो सके।मुहम्मद गुलाब ने कहा कि राज्य की कैप्टन सरकार अपने कर्तव्य का निर्वाह पूरी निष्ठा से कर रही है और कैप्टन सरकार का एक ही लक्ष्य है जात-पात धर्म में भेदभाव न करके पंजाब के विकास और पंजाब की जनता की सेवा करना और साथ ही हर धर्म का सम्मान करते हुए उन्हें मूल सुविधाएं प्रदान करना।मुहम्मद गुलाब ने कहा कि वह अपने पद की गरिमा बनाये रखेंगे और तनदेही के साथ जनता की सेवा प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह करते रहेंगे। इस अवसर पर परवेज अहमद (सदर)सुन्नी नूरी जामा मस्जिद शेरपुर,हाजी मुहम्मद रफ़ीक़,सईद प्रधान,ऐनुल हक़ अंसारी,अयूब अंसारी,मुहम्मद नदीम,नवाब खान आदि उपस्थित हुए।

English






