सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में छिपे कलात्मक कौशल को सामने लाने के लिए हर एक सरकारी स्कूल अपनी पत्रिकाएं प्रकाशित करें: हरजोत सिंह बैंस

_Harjot Singh Bains
ਬਿਜਨੈਸ ਬਲਾਸਟਰ ਯੰਗ ਇੰਟਰਪ੍ਰਿਨਿਓਰ ਸਕੀਮ" ਤਹਿਤ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਦੇ ਤਿੰਨ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਵਿੱਚ ਹੋਈ ਸ਼ੁਰੂਆਤ - ਡੀਈਓ (ਸੈਸਿ)

चंडीगढ़, 29 अक्तूबर :-

पंजाब राज्य के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के छिपे कलात्मक कौशल को सामने लाने के लिए पंजाब राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने हर एक सरकारी स्कूल को अपनी पत्रिकाएं प्रकाशित करने के आदेश दिए हैं।
स. बैंस ने बताया कि सरकारी स्कूलों के दौरे के दौरान उन्होंने देखा हमारे स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों में विशष्ट कलात्मक, रचनात्मक और साहित्यिक कौशल हैं, इसको प्रफुल्लित करन करने के लिए एक मंच प्रदान करने की ज़रूरत है और स्कूल द्वारा प्रकाशित पत्रिकाएं इसमें अहम भूमिका अदा करेंगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए डायरैक्टर एससीईआरटी द्वारा सभी स्कूलों को पत्रिकाएं प्रकाशित करने सम्बन्धी पत्र जारी कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि समूह स्कूल 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर हस्तलिखित या मुद्रित रूप में स्कूल पत्रिका तैयार कर 14 नवंबर को स्कूल द्वारा समारोह आयोजित करें, जिसमें गणमान्य व्यक्तियों और अभिभावकों की अधिकतम भागीदारी हो और स्कूल पत्रिका की पहुँच अधिक से अधिक लोगों तक हो सके।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने अध्यापकों और स्कूल प्रमुखों से अपील की कि इस स्कूल पत्रिका में स्वयं भी बढ़-चढक़र हिस्सा लें और विद्यार्थियों को पत्रिका में अपनी रचनाओं को प्रकाशित करने के लिए प्रेरित करें।

 

और पढ़ें :-
मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब को वस्तुतः केंद्र के तहत करना बेहद निंदनीय: शिरोमणी अकाली  दल