चना व मसूर के प्रदर्शन प्लांट, बीज वितरण, पौध एवं मृदा संरक्षण प्रबंधन हेतु दिया जाएगा अनुदान

इच्छुक किसान कर सकते हैं आवेदन  

चंडीगढ़ , 20  नवंबर 2025

हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (दलहन) स्कीम के अन्तर्गत हरियाणा के सभी जिलों में चना व मसूर के प्रदर्शन प्लांट, बीज वितरण व पौध एवं मृदा संरक्षण प्रबंधन के वितरण पर किसानों को अनुदान दिया जाना है। अनुदान लेने के इच्छुक किसान कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वैबसाईट https://agriharyana.gov.in/ पर जाकर क्लिक करें।

कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इच्छुक किसान अपना आवेदन फसल की बिजाई व फसल के समय अनुसार तक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के कृषि विकास अधिकारी/खंड कृषि अधिकारी/ उप मंडल कृषि अधिकारी/ उप कृषि निदेशक के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।