दशहरा (विजयादशमी) पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की

DUSHYANT
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन है

चंडीगढ़, 14 अक्तूबर – हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने दशहरा (विजयादशमी) पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि दशहरा पर्व हमें सिखाता है कि सत्य एवं सदाचार के मार्ग पर चलकर बुराई को पराजित किया जा सकता है ,अंत में जीत सत्य की ही होती है।

और पढ़ें : हरियाणा सरकार ड्रोन-तकनीक पर फोकस करेगी: श्री दुष्यंत चौटाला

उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी भगवान राम के आदर्शों को आत्मसात् करते हुए समाज में समरसता और भाईचारा बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने प्रदेशवासियों से यह भी अनुरोध किया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना करते हुए दशहरे का त्यौहार मनाएंं ।