गुजरात चुनाव: केजरीवाल की तारीफ में राघव चड्ढा ने बोला फिल्म शोले का मशहूर डायलॉग

 -कहा, अरविंद केजरीवाल का जन्म ही महंगाई और भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए हुआ

चंडीगढ़, 23 नवंबर :- 

आम आदमी पार्टी(आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बॉलीवुड की मशहूर फिल्म शोले का डायलॉग बोला और कहा, “अब मीलों दूर कोई भ्रष्टाचारी रोता है तो उसकी मां कहती है… सोजा बेटा वरना केजरीवाल आ जाएगा।”

बुधवार को कांकरेज विधानसभा में राघव चड्ढा आप उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट लोग अरविंद केजरीवाल से बेहद डरे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का जन्म ही महंगाई और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हुआ है। सिर्फ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ही आम लोगों को महंगाई से मुक्ति दिला सकती है।

राज्यसभा सांसद और गुजरात प्रदेश के सह प्रभारी राघव चड्ढा पिछले कई हफ्तों से गुजरात के अलग-अलग इलाकों में बड़ी-बड़ी जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता के अपार समर्थन से यह साफ दिख रहा है कि गुजरात में बदलाव आने वाला है।

 

और पढ़ें :-  स्वास्थ्य मंत्री ने डेंगू रोकथाम सम्बन्धी गतिविधियों का लिया जायज़ा और अधिकारियों को और सक्रिय रहने के दिए निर्देश