सांसद मनीष तिवाड़ी, कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत भी रहे मौजूद
चंडीगढ़, 14 फरवरी:
श्री गुरिन्दरपाल सिंह बिल्ला ने आज यहां सैक्टर- 68 के वन भवन में पंजाब राज्य पिछड़ी श्रेणियों आयोग के वाइस चेयरमैन का पद संभाल लिया। इस अवसर पर श्री आनन्दपुर साहिब से संसद मैंबर श्री मनीष तिवाड़ी, पंजाब के वन और जंगली जीव सुरक्षा, सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री साधु सिंह धर्मसोत और पूर्व मंत्री श्री जगमोहन सिंह कंग भी मौजूद थे।
इस अवसर पर श्री गुरिन्दरपाल सिंह बिल्ला ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद करते हुये कहा कि वह अपनी जि़म्मेदारी को पूरी तनदेही के साथ निभाएंगे।
इस अवसर पर मौजूद अन्य आदरणियों में चेयरमैन जिला योजना कमेटी श्री विजय शर्मा टिंकू, गाय सेवा आयोग के मैंबर श्री राजवंत राय शर्मा, खादी और विलेज़ इंडस्ट्रीज बोर्ड के डायरैक्टर श्री पुशपिन्दर शर्मा, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सचिव श्री मलकीत सिंह बराड़, मटौर गौशाला के चेयरमैन श्री सुरिन्दर लखनपाल और जनरल सचिव एडवोकेट धीरज कौशल भी शामिल थे।

English





