हरजोत सिंह बैंस द्वारा दफ़्तरों में तैनात साईंस और गणित विषय के लेक्चररों को तुरंत स्कूलों में भेजने के हुक्म

Harjot Singh Bains
Harjot Singh Bains

साईंस विषय की पढ़ाई के मद्देनज़र विद्यार्थियों के हित में लिया फ़ैसला

दफ़्तरों में ऑन ड्यूटी बुलाने वाले अधिकारियों के खि़लाफ़ भी की जायेगी सख़्त अनुशासनात्मक कार्यवाही : शिक्षा मंत्री

चंडीगढ़, 21 मार्चः-

स्कूलों में ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा की साईंस विषय की पढ़ाई के मद्देनज़र विद्यार्थियों के हित में फ़ैसला लेते हुये पंजाब के शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने स्टेट मुख्य दफ़्तर, ज़िला, ब्लॉक या अन्य दफ़्तरों में काम करते साईंस और गणित विषय के लेक्चररों को तुरंत वापिस स्कूलों में भेजने के हुक्म दिए हैं।

स. बैंस ने यह भी कहा कि भविष्य में इन विषयों के लेक्चररों को किसी किस्म के दफ़्तरी काम के लिए ऑन-ड्यूटी भी ना बुलाया जाये।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान जी के नेतृत्व वाली सरकार पंजाब के लोगों को मानक शिक्षा मुहैया करवाने संबंधी पूरी तरह वचनबद्ध है और अब यह लैक्चरर सिर्फ़ विद्यार्थियों को पढ़ाने का काम ही करेंगे।

स. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि भविष्य में जो अधिकारी इन विषयों के लेक्चररों को दफ़्तरी कामों के लिए ऑन ड्यूटी बुलाएंगे तो उनके खि़लाफ़ भी सख़्त अनुशासनात्क कार्यवाही की जायेगी।

 

और पढ़ें :- पंजाब सरकार द्वारा डेराबस्सी ज़िला मोहाली में विकास कामों पर तकरीबन 8 करोड़ रुपए ख़र्च करने का लिया फ़ैसला – डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर