कहा कि राहुल के बयानों से पता चलता है कि उन्हें अपनी दादी और पिता के कार्यों पर कोई पछतावा नही
चंडीगढ़, 05 मई 2025
शिरेामणी अकाली दल की वरिष्ठ नेता और बठिंडा सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने आज श्री दरबार साहिब और श्री अकाल तख्त साहिब पर हुए हमले के साथ साथ 1984 में कांग्रेस द्वारा प्रायोजित सिखों के कत्लेआम के लिए स्पष्ट रूप से माफी मांगने के लिए राहुल गांधी की निंदा की है।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए बीबा हरसिमरत कौर बादल ने कहा,‘‘ यह जानने के बावजूद कि उनकी दादी ने 1984 में श्री दरबार साहिब पर हमले का आदेश दिया था और उनके पिता के साथियों ने उस भीड़ की अगुवाई की थी, जिसने दिल्ली की सड़कों पर सिखों की निर्मम हत्या और उन्हें जला दिया गया। उन्होने कहा कि राहुल गांधी ने उस सवाल को दबाने की पूरी कोशिश की, जिसमें इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस पार्टी की भूमिका पर सवाल उठाया गया था। ’’ उन्होने कहा कि जब अमेरिका में ब्राउन यूनिवर्सिटी में सवाल का जवाब देने पर मजबूर किया गया तो कांग्रेसी नेता ने अपनी दादी यां अपने अपने पिता के कार्यों के लिए माफी नही मांगी। ‘‘ उन्होने घटनाओं को बहुत समय पहले होने का हवाला देकर इसे दबाने की कोशिश की ।’’
बीबा बादल ने कहा कि इस टालमटोल वाले जवाब से ही पता चल जाता है कि उनके मन में सिख समुदाय के लिए कितना ‘‘ दर्द’’ है। उन्होने कहा कि सिख समुदाय की उदारता की सराहना करने के बजाय राहुल ने यह दिखाने की कोशिश कि पवित्र गुरुद्वारे में जाने से उन्हे और कांग्रेस परिवार को क्लीन चिट मिल गई है। उन्होने कहा,‘‘ यह सच्चाई से कोसों दूर है। हमारे तीर्थस्थल सभी के लिए खुले हैं। राहुल को यह बात समझनी चाहिए कि उन्हे वहां की यात्रा के दौरान अपने परिवार के आपराधिक आचरण पर लीपापोती करने के बजाय स्पष्ट तौर पर माफी मांगनी चाहिए थी।’’
बठिंडा सांसद ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि गांधी परिवार ने अपनी गलती स्वीकार करने के बजाय एक सिख प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह से 1984 की घटनाओं के लिए माफी मांगने के लिए मजबूर किया था। उन्होने राहुल गांधी से यह भी स्पष्ट करने के लिए कहा कि वह विदेश में अपने बयान में किस बात को ‘‘ दुर्भाग्यपूर्ण’’ बता रहे थे। ‘‘ क्या उन्हे लगता है कि श्री अकाल तख्त साहिब पर हमला यां उसके बाद हुआ कत्लेआम यां पंजाब में आतंकवाद फैलाने में कांग्रेस पार्टी की भूमिका दुर्भाग्यपूर्ण थी’’?
वरिष्ठ अकाली नेता ने कहा कि सच्चाई यह है कि गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी को न तो पवित्र सिख धर्मस्थल पर हमले और न ही सिखों के कत्लेआम का कोई अफसोस है। उन्होने कहा,‘‘ दोनों ने लगातार जगदीश टाइटलर, सज्जन कुमार और कमल नाथ जैसे लोगों को लगातार संरक्षण और बढ़ावा दिया। उन्होने कहा कि उनके होठों से अभी तक ‘‘ माफी ’’ शब्द नही निकला है । इससे यही साबित होता है कि राहुल का दिल टाइटलर और सज्जन जैसे लोगों के साथ है, सिख समुदाय के साथ नही है।’’

English






