चंडीगढ़, 12 नवंबर – हरियाणा सरकार ने चंडीगढ़ स्थित ‘हरियाणा सिविल सचिवालय’ के असिस्टेंट्स की कार्यक्षमता में वृद्धि करने के लिए प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान तकनीकी दौर में कार्य करने के नित नए परिवर्तन हो रहे हैं, ऐसे में कर्मचारियों का अपडेट रहना आवश्यक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने चंडीगढ़ स्थित ‘हरियाणा सिविल सचिवालय’ के असिस्टेंट्स की कार्यक्षमता में वृद्धि करने के लिए प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है, इसके लिए मुख्य सचिव की ओर से सचिवालय के सभी ज्वाइंट सैक्त्रेटरिज, डिप्टी सैक्त्रेटरिज, अंडर सैक्त्रेटरिज, सुप्रिंटेंडेंट्स तथा डिप्टी सुप्रिंटेंडेंट्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे उन असिस्टेंट्स के नाम 16 नवंबर 2021 तक भेजें जिनको प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है।

English






