चण्डीगढ 17 दिसम्बर 2021
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथोरिटी क्षेत्र के तहत आने वाले लगभग 55 किलोमीटर लम्बे तीन नालों के माध्यम से मानसून और शुष्क मौसम के दौरान शहर से 858 क्यूसिक औसत दैनिक पानी की निकासी की जा रही है।
और पढ़ें :-हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने बताया कि राज्य विश्वविद्यालय स्वायत्त निकाय हैं, जो उनके संबंधित अधिनियमों के प्रावधानों द्वारा शासित होते हैं
कृषि मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथोरिटी क्षेत्र के तहत लेग-1, 2, और लेग-3 बादशाहपुर ड्रेन में दैनिक जलप्रवाह बारे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि जीएमडीए क्षेत्र में आने वाले इन नालों से लगभग 36100 हैक्टेयर में बरसाती पानी की निकासी होती है। इसके अलावा सामूहिक रुप से सभी अस्वीकृत कॉलोनियों में औसत दैनिक सीवेज डिस्चार्ज 15.18 क्यूसिक तथा बेहरामपुर व धनवापुर एसटीपी से औसत 388 एमएलडी की निकासी हो रही है।
उन्होंने कहा किसान हित मे यह अच्छी नीति है इसके माध्यम से हर किसान को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।

English






