हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ में एम.टेक. पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए 16 नवम्बर,2021 को ओपन काउंसलिंग आयोजित की जा रही है

news makahni
news makhani

चण्डीगढ़,10 नवम्बर 2021

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त एम.टेक. पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए 16 नवम्बर,2021 को ओपन काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। विश्वविद्यालय में इन पाठ्यक्रमों में दाखिले हेतु बी.टेक. अथवा बी.ई. की डिग्री प्राप्त आवेदक प्रतिभागिता कर सकते हैं। विश्वविद्यालय में एम.टेक. स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, एनर्जी सिस्टम एंड मैनेजमेंट व कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के दो वर्षीय पाठ्यक्रम अध्ययन हेतु उपलब्ध है।

और पढ़ें :-हरियाणा के हिसार में आगामी अक्तूबर, 2022 तक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित कर दिया जाएगा जिसके तहत हवाई जहाजों का आवागमन शुरू होगा

विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता आज यह जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सत्र २०२१-२२ से शुरू हो रहे एम.टेक.स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, एनर्जी सिस्टम एंड मैनेजमेंट व कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है। इन पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों के लिए ओपन काउंसलिंग आयोजित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि तीनों ही पाठ्यक्रमों में विभिन्न श्रेणियों में उपलब्ध रिक्त सीटों पर दाखिले हेतु 16 नवम्बर,2021 को होने जा रही ओपन काउंसलिंग में पहले आवेदकों का पंजीकरण होगा। उसके पश्चात मेरिट के आधार पर दाखिले दिए जायेंगे। दाखिले के इच्छुक आवेदक आवश्यक जानकारी हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं।