चंडीगढ़,2 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज सिरसा में अधिकारियों की मीटिंग की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने कल 3 मई से 9 मई 2021 तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने इससे पहले अधिकारियों से सिरसा जिला में कोरोना की स्थिति व संक्रमण से निपटने तथा इसके फैलाव को रोकने के संबंध में किए गए प्रबंधों व व्यवस्थाओं की जानकारी ली और इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में बिजली मंत्री रणजीत सिंह, उपायुक्त प्रदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि भय का वातावरण न बनाएं बल्कि इस कोरोना की लड़ाई में सभी को चाहिए कि वे सकारात्मक भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है और इस सोच के साथ हमें मिलकर कोरोना के खिलाफ लडऩा है।
पत्रकारों द्वारा सिरसा जिला में कोरोना स्थिति व प्रबंधों की समीक्षा बैठक बारे पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंंत्री ने कहा कि अधिकारियों को संभावित कोरोना स्थिति के अनुसार बैड व अन्य सुविधाओं की अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैंं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और अब सिरसा का भी ऑक्सीजन कोटा बढाया गया है ताकि कोविड-19 मरीजों के इलाज में कोई कमी न रहे। प्रदेश सरकार द्वारा संक्रमण फैलाव को रोकने के उद्देश्य से हर जिले में जाकर कोरोना प्रबंधों की समीक्षा की जा रही है। इसके साथ-साथ जिला स्तर पर गठित टीम के प्रत्येक सदस्य से बातचीत की जा रही है और जहां कहीं भी कमियां है उसको ठीक किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से हमें स्वयं को भी बचाना है और दूसरों को भी सुरक्षित रखना है।

English






