चंडीगढ़ 3 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सोमवार को कुरुक्षेत्र में इंद्री से विधायक श्री रामकुमार कश्यप के आवास पर उनके सुपुत्र श्री राजेश कश्यप के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे । उन्होंने कहा कि राजेश कश्यप की आकस्मिक मृत्यु बेहद दुखद है । दुख की इस घड़ी में परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
मुख्यमंत्री ने परिवार के सदस्यों के साथ दुख सांझा किया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की ।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, सांसद श्री संजय भाटिया, विधायक श्री लीला राम गुर्जर, उपायुक्त श्री मुकुल कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी शोक व्यक्त किया।

English






