श्री कौशल ने यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच हवन में डाली आहूतियां
चंडीगढ़, 8 अप्रैल – 2 से 10 अप्रैल तक आयोजित चैत्र नवरात्री के सातवें दिन आज हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नमिता कौशल के साथ ऐतिहासिक श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता मनसा देवी के दर्शन किए और महामाई का आशीर्वाद लिया।
श्री संजीव कौशल के श्री माता मनसा देवी मंदिर पहुंचने पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने उनका स्वागत किया।
श्री कौशल ने श्रीमती नमिता कौशल सहित माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके उपरांत उन्होंने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच हवन में भाग लिया तथा यज्ञ में आहूतियां डाली।
मुख्य सचिव को उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने श्री माता मनसा देवी का चित्र भेंट किया।
इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति, एसडीओ राकेश पाहूजा तथा बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य अमित जिंदल भी उपस्थित थे।

English






