श्री विजय वर्धन ने उत्कृष्ट सेवा देने के लिए सेवानिवृत्ति के अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल व यमुनानगर के उपायुक्त श्री गिरीश अरोड़ा को  बधाई एवं शुभकामनाएं दी

चंडीगढ़, 31 अगस्त – हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन ने उत्कृष्ट सेवा देने के लिए सेवानिवृत्ति के अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल व यमुनानगर के उपायुक्त श्री गिरीश अरोड़ा को  बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मुख्य सचिव ने श्रीमती धीरा खंडेलवाल द्वारा रचित, बूंद बावरी किताब का लोेकार्पण किया। इस दौरान उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों अधिकारियों को सेवानिवृत्ति पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

इस अवसर पर यह भी कहा गया कि एक आदर्श अधिकारी होने के साथ-साथ श्रीमती धीरा खंडेलवाल एक अच्छी कवियित्री भी हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार में लगभग 36 वर्षों की अपनी सेवा के दौरान विभिन्न विषयों पर पुस्तकें लिखीं। उनकी पुस्तकों का कई अन्य भाषाओं में अनुवाद भी किया गया है। विशेष रूप से एक अच्छे प्रशासक के अलावा श्री गिरीश अरोड़ा एक अच्छे इंसान हैं ।

सेवानिवृति कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल व यमुनानगर के उपायुक्त श्री गिरीश अरोड़ा ने अपने सेवा काल के दौरान के अनुभव साझा किए और सभी का धन्यवाद किया।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस.ढेसी, वितायुक्त तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री संजीव कौशल, श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.एस कुंडू, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के.दास, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अलोक निगम, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेद्र सिंह, विज्ञान एंव तकनीक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अमित झा, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोडा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी.उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित  अग्रवाल, स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री महावीर सिंह, खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव श्री ए.के.सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहें।