
चंडीगढ़, 8 दिसंबर 2021
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत समेत सशस्त्र बलों के 11 अन्य अधिकारियों के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।
और पढ़ें :-हरियाणा में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिकों का भी होगा ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण मुख्यमंत्री
आज यहां जारी एक शोक संदेश में श्री मनोहर लाल ने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी सहित सशस्त्र बलों के अधिकारियों का असामयिक निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और प्रार्थना की कि भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें ।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य सशस्त्र बलों को लेकर जा रहे वायुसेना के हेलीकॉप्टर के आज तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश होने की दुखद घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है ।

English





