चंडीगढ़, 25 सितंबर 2021
‘संघ लोक सेवा आयोग’ की सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले प्रदेश के युवाओं को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी और सफल न होने वाले युवाओं को निराश होने की बजाए पुन: परिश्रम करके तैयारी करने का आह्वान किया।
और पढ़ें :-राजनेताओं और अधिकारियों के सुरक्षा बलों की संख्या की समीक्षा करें मुख्यमंत्री: अमन अरोड़ा
डिप्टी सीएम ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने कुछ सफल उम्मीदवारों से फोन पर बात की है जिसमें उनके जोश एवं जज्बे का पता चला कि वे कैसे कठिन संघर्ष करके सफलता के मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने खुशी जाहिर की कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के युवा शहरी युवाओं से प्रतियोगिता करके आगे बढ़ रहे हैं।

English






