हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया  हिसार-मंगाली- स्याहड़वा चार मार्गीय का निर्माण एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। सडक़,

चंडीगढ़, 17 दिसंबर 2021

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया  हिसार-मंगाली- स्याहड़वा चार मार्गीय सडक़, जो हिसार की दक्षिणी पैरिफरी सडक़ है, का निर्माण एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।

और पढ़ें :-हरियाणा सरकार मनाएगी ‘सुशासन सप्ताह’

यह जानकारी उन्होंने आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान किए गए प्रश्न के उत्तर में दी।
डिप्टी सीएम ने बताया कि उक्त सडक़ पर करीब 1114.95 लाख रुपए खर्च होंगे।

उन्होंने बताया कि हिसार में लक्ष्मीबाई चौक से मलिक चौक तक सडक़ पर 213.77 लाख रुपये खर्च करके कार्य को 14 जुलाई 2021 तक पूरा कर लिया गया है। इसी प्रकार, डाबड़ा चौक से दक्षिणी पैरिफरी सडक़ तक की सडक़ के निर्माण कार्य को 26 जून, 2021 तक पूरा कर लिया गया है जिस पर 741.04 लाख रुपये खर्च किए हैं।

श्री दुष्यंत चौटाला ने एक अन्य सदस्य के प्रश्न के उत्तर में बताया है कि पेलक के नजदीक कुंडली – गाजियाबाद – पलवल एक्सप्रेसवे तथा पलवल – अलीगढ़ सडक़ के इंटर सेक्शन पर इंटरचेंज की मंजूरी दी जा चुकी है।