भगवान परशुराम के आदर्शो में गरीब-कमेरे के हित समाहित – डिप्टी सीएम

– मंडी में आई कुल गेहूं में से 95 प्रतिशत गेहूं गोदामों में शिफ्ट – दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 2 मई – हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भगवान परशुराम के आदर्शो में कमेरे एवं गरीब वर्ग के लोगों के हित समाहित थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में निरंतर समायोजित करना चाहिए और इसी से व्यक्ति सामाजिक, राजनैतिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में तरक्की के नित नए कदम आगे बढ़ा सकता है। उपमुख्यमंत्री भगवान परशुराम की जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार को जींद जिला के गांव पिल्लूखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार भगवान परशुराम के दिखाए रास्ते कमेरा हित एवं गरीब कल्याण की परिकल्पना को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कि वर्तमान सरकार में बेरोजगार नौजवानों को हरियाणा के विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं में 75 प्रतिशत रोजगार दिलवाने पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा कौशल विकास के मामले में परिवार की आय के अनुसार पात्र व्यक्ति को लगातार लाभ प्रदान किया जा रहा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा किसान कल्याण राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है और इसी के मद्देनजर पिछले दो साल से किसान की फसल की खरीददारी और निर्धारित समय में किसान के खाते में सीधा भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान रबी सीजन में अब तक हरियाणा की मंडियों में आई गेहूं का 95 प्रतिशत गोदामों में भिजवाया जा चुका है और कुल खरीदारी की 93 प्रतिशत रकम अदायगी किसानों को की जा चुकी है जो कि अपने आप में सराहनीय कार्य है।

 

और पढ़ें :-
एचएसवीपी की ई-ऑक्शन पॉलिसी से ज्यादा से ज्यादा लोग हो रहे लाभान्वितः मनोहर लाल