हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में बलिदान देने वाले सभी बहादुर सुरक्षाबलों को नमन कर श्रद्धांजलि दी

DUSHYANT CHAUTALA
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में बलिदान देने वाले सभी बहादुर सुरक्षाबलों को नमन कर श्रद्धांजलि दी

चंडीगढ़,13 दिसम्बर 2021

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने 20 वर्ष पहले भारतीय ‘लोकतंत्र के मंदिर’ संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में राष्ट्र के गौरव की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुर सुरक्षाबलों के साहस व शौर्य को नमन कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 में संसद भवन पर हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के प्रति पूरा राष्ट्र उनका आभारी रहेगा।

और पढ़ें :-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उन सभी सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है

ज्ञात रहे कि संसद भवन पर हमले की आज 20वीं बरसी है। आज से 20 साल पहले यानी 13 दिसंबर 2001 को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर यानी संसद भवन पर आतंकियों द्वारा हमला किया गया था। इस हमले के दौरान किए गए अंधाधुंध फायरिंग में कई जवान शहीद हो गए थे जिन्हें आज भी याद किया जाता है।