हरियाणा सरकार ने दसवीं कक्षा की परीक्षा को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते रद्द कर दिया
चंडीगढ़, 15 अप्रैल – हरियाणा सरकार ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 2020-21 की दसवीं कक्षा की परीक्षा को कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते रद्द कर दिया है। यह निर्णय सीबीएसई की तर्ज पर किया गया है। दसवीं के विद्यार्थियों का इस शैक्षणिक सत्र का परीक्षा परिणाम सीबीएसई के मानदण्डों को अपनाते हुए घोषित किया जाएगा।
इस सम्बन्ध में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जो विद्यार्थी परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें सामान्य स्थिति बहाल होने पर औपचारिक परीक्षा में बैठने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया की बारहवीं कक्षा की 22 अप्रैल से प्रस्तावित परीक्षा को बदले हुए परिवेश को देखते फिलहाल स्थागित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 1 जून 2021 की स्थिति का अवलोकन करते हुए परीक्षाओं का आयोजन करवाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाएगा। 12वीं के विद्यार्थियों को कम से कम 15 दिन का नोटिस देते हुए डेटशीट जारी की जाएगी।

English






