हरियाणा सरकार ने ‘हरियाणा भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण, पंचकूला’में एक सदस्य की पूर्णकालिक नियुक्ति करने का निर्णय लिया है

चंडीगढ़, 11 दिसम्बर 2021

हरियाणा सरकार ने ‘हरियाणा भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण, पंचकूला’में एक सदस्य की पूर्णकालिक नियुक्ति करने का निर्णय लिया है, इसके लिए एक चयन कमेटी का गठन भी कर दिया गया है।

और पढ़ें :-हरियाणा सिविल सचिवालय चतुर्थ श्रेणी संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि करीब 15 वर्षों का अनुभव रखने वाले इस सदस्य को पांच वर्ष या उम्र 60 वर्ष होने तक रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति 29 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।