चंडीगढ़, 30 जुलाई – हरियाणा सरकार ने हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में सेवारत सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों व अनुबंध आधार पर लगे सेवादारों को पूरी वर्दी पहन कर कार्यालय में आने के निर्देश दिए हैं। अगर उक्त में से कोई कर्मचारी बिना वर्दी पहने कार्यालय में उपस्थित होगा तो अनुशासनहीनता समझ कर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सचिवालय के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमों का पालन न करने वाले कर्मचारियों की रिपोर्ट स्थापना-3 शाखा में अविलंब भेजें ताकि कार्रवाई की जा सके।

English






