हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गठित महिलाओं के ‘स्वयं सहायता समूह’ को और अधिक सशक्त करने के लिए उनको करीब 46.16 करोड़ रूपए के ऋण व अन्य आर्थिक सहायता दी गई

चण्डीगढ़, 12 अगस्त – हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गठित महिलाओं के ‘स्वयं सहायता समूह’ को और अधिक सशक्त करने के लिए उनको करीब 46.16 करोड़ रूपए के ऋण व अन्य आर्थिक सहायता दी गई। इसमें आज प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में 20 करोड़ रुपए से ज्यादा के वित्तीय-फंड जारी किए गए।
आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद’ कार्यक्रम के तहत नई दिल्ली से ‘स्वयं सहायता समूहों’ में अहम कार्य करने वाली देशभर की सशक्त महिलाओं से वीडियो कान्फ्रैंसिंग से बात की। इस अवसर पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला चंडीगढ़ से जुड़े हुए थे।
डिप्टी सीएम, जिनके पास ग्रामीण विकास विभाग का प्रभार भी है, ने कार्यक्रम के बाद जानकारी दी कि प्रदेश में  बेहतर कार्य करने वाले ‘स्वयं सहायता समूहों’ की महिलाओं को उनके कार्य से संबंधित बड़े प्रोजेक्ट्स का विजिट करवाया जाएगा ताकि वे अपने बिजनेस में वृद्घि कर सकें।
उन्होंने बताया कि ‘हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन’ द्वारा प्रदेश के 142 खंडों में 46,163 ‘स्वयं सहायता समूहों’ के माध्यम से 4,91,120 परिवार जुड़े हुए हैं। मिशन द्वारा 35,310 ‘स्वयं सहायता समूहों’ को वित्तीय सहायता के रूप में 36.53 करोड़ रूपए की धनराशि उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने आगे जानकारी दी कि मिशन द्वारा 2,916 ग्राम संगठन व 130 कलस्टर लेवल फैडरेशन के माध्यम से 37,444 ‘स्वयं सहायता समूहों’ को सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 361.66 करोड़ रूपए की धनराशि महिलाओं को उपलब्ध करवाई गई।
श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि ‘स्वयं सहायता समूहों’ की महिलाओं को जो आज प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में 20.38 करोड़ रूपए से ज्यादा के वित्तीय-फंड जारी किए गए हैं ,उनमें से अंबाला जिला के ‘स्वयं सहायता समूहों’ को 154.65 लाख रुपए वितरित किए गए। इनके अलावा, भिवानी जिला को 118.60 लाख, चरखी दादरी को 156.55 लाख, फरीदाबाद को 56 लाख, फतेहाबाद को 85.30 लाख, गुरूग्राम को 91.10 लाख, हिसार को 28.77 लाख,झज्जर को 72.15 लाख, जींद को 216.95 लाख, कैथल को 41.90 लाख, करनाल को 74 लाख, कुरूक्षेत्र को 69.10 लाख, महेंद्रगढ़ को 59.10 लाख, नूह को 121.40 लाख, पलवल को 73.10 लाख, पंचकूला को 74.10 लाख, पानीपत को 62.45 लाख, रेवाड़ी को 91.35 लाख, रोहतक को 45.10 लाख , सिरसा को 115.55 लाख, सोनीपत को 40 लाख तथा यमुनानगर जिला के ‘स्वयं सहायता समूहों’ को 191.35 लाख रूपए के वित्तीय-फंड वितरित किए हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन’ द्वारा राज्य की स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को करीब 26.16 करोड़ रूपए का विभिन्न बैंकों से ऋण दिलवाया गया ताकि वे स्वरोजगार कर सकें। इसके अलावा महिलाओं को 4.71 करोड़ रुपए के वाहन-ऋण भी वितरित किए गए हैं ताकि वे अपने वाहन से उनके द्वारा तैयार उत्पादों को दूसरी जगह ले जाकर बेच सकें।
क्रमांक-2021