महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ को लागू करने का एतिहासिक निर्णय लिया गया है – अनिल विज
‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ का लाभ लेने के लिए जल्द लांच होगी एप्लीकेशन- अनिल विज
चंडीगढ, 30 अगस्त 2025
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार सभी वर्गों का सम्मान करते हुए नित नई योजनाएं लागू कर इतिहास रच रही है। इसी कड़ी में महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ को लागू करने का एतिहासिक निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस योजना का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती पर 25 सितंबर 2025 से किया जाएगा तथा ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
श्री विज ने यह जानकारी आज अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव के समय संकल्प पत्र में किए गए वायदे के अनुसार इसे पूरा करने का काम किया है जिसके तहत दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने का निर्णय शामिल है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति को किसी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जल्द ही इसके लिए एक एप्लीकेशन लॉंच होगी जोकि एप्पल और गुगल प्ले से डाउनलोड की जा सकती है। कोई भी व्यक्ति जिसके पास स्मार्ट फोन है उसके माध्यम से वह इस योजना के लिए अप्लाई कर सकता है। वैरिफिकेशन उपरांत सम्बन्धित पात्र महिला को इस योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित होगा।
उन्होंने बताया कि ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ हरियाणा की विवाहित और अविवाहित महिला जिनकी आयु 25 सितंबर 2025 को 23 वर्ष या उससे अधिक को मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत प्रथम चरण के तहत जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपए तक है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा और इसके तहत लगभग 20 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा। दूसरे चरण में जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख तक है उन्हें इन योजना का लाभ मिलेगा।
चित्रकार की मंत्री अनिल विज ने प्रशंसा की, स्वैच्छिक कोष से 21 हजार रुपए प्रदान किए
श्री विज के शास्त्री कालोनी स्थित निवास स्थान पर कैथल से आई चित्रकार विदुशी तिवारी ने ऊर्जा मंत्री अनिल विज को उनका एक चित्र भेंट किया। मंत्री ने विदुशी तिवारी द्वारा तैयार किए गए चित्र की भूरि-भूरि प्रशंसा की और 21 हजार रूपए की राशि प्रोत्साहन के रूप में अपने स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा की। विदुशी तिवारी ने श्री विज को बताया कि वह 70 से अधिक निजी रेस्तरां में विभिन्न थीम के अंतर्गत हरियाणा के साथ-साथ अन्य राज्यों की संस्कृति के संबंध में चित्र तैयार किए हैं।

English






