हरियाणा सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए

Haryana Government issues transfer and posting orders of three IPS Officers

हरियाणा सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए

चंडीगढ़, 23 फरवरी- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से तीन आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

         डॉ. सी. एस. राव को हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन का निदेशक नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें, 13 मार्च, 2021 से श्रीमती चारू बाली की अवकाश अवधि के दौरान एडीजीपी, आईआरबी और एडीजीपी, राज्य अपराध शाखा, गुरुग्राम का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

         गोहाना (सोनीपत) के अतिरिक्त एसपी, श्री उदय सिंह मीणा को एसपी, हरियाणा ईआरएसएस (डायल 112 प्रोजेक्ट) नियुक्त किया गया है।

         एएसपी, सोनीपत सुश्री पूजा वशिष्ठ को एएसपी, गोहाना लगाया गया है।