हरियाणा सरकार द्वारा इंडिया एक्सेलरेटर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया

Haryana Government signs Mou with India Accelerator to strengthen the Startup Ecosystem in the State 

हरियाणा सरकार द्वारा इंडिया एक्सेलरेटर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया

चण्डीगढ़, 7 दिसम्बर- हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश को संसाधनयुक्त और आविष्कारशील स्टार्टअप हब बनाने की दृष्टि से नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा  देने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। नवाचार और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य  सरकार द्वारा प्रदेश में एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम का निर्माण किया जा रहा है।

         सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग (डीआईटीईसीएच) द्वारा विशेष सचिव श्री राजनारायण कौशिक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी श्री नितिन बंसल की उपस्थिति में गत 26 नवंबर, 2020 को इंडिया एक्सेलरेटर के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

         प्रदेश में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए श्री राजनारायण कौशिक  ने बताया कि स्टार्टअप हरियाणा, डीआईटीईसीएच  और स्टार्टअप भागीदारों के बीच सहयोग से एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में मदद मिलेगी। इससे हरियाणा में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए ज्ञान/जानकारी सांझा करने के अलावा उद्यमशीलता के उनके सफर के विभिन्न चरणों में स्टार्टअप की सहायता के लिए स्वतंत्र सोच और नवीन विचारों को प्रोत्साहन मिलेगा।

         एमओयू के मौके पर इंडिया एक्सेलरेटर से श्री मुनीश भाटिया ने बताया कि उनकी कंपनी ग्लोबल एक्सेलेरेटर नेटवर्क में स्वीकार की जाने वाली एकमात्र भारतीय एक्सेलरेटर है और उसे 2019 में विश्व के शीर्ष 100 एक्सेलरेटर में स्थान मिला है। गुरुग्राम में 3 हब के साथ कंपनी ने अपना विस्तार किया है।

         इस अवसर पर विभाग के निदेशक (प्रशासन) श्री रविन्द्र सिंह, हारट्रोन की कंपनी सचिव एवं विधि अधिकारी सुश्री पल्लवी संधीर और स्टार्टअप हरियाणा के अधिकारी भी उपस्थित थे।