प्रदेश सरकार की ओर से 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाने के निर्देश जारी किए गए

Haryana Government to celebrate “Sushasan Divas” on December 25 in Kurukshetra

प्रदेश सरकार की ओर से 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाने के निर्देश जारी किए गए

चंडीगढ़, 23 दिसंबर- सुशासन दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। जिला, ब्लॉक और तहसील स्तर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

प्रदेश सरकार की ओर से सभी मण्डलायुक्तों और उपायुक्तों को 25 दिसम्बर, 2020 को सुशासन दिवस के रूप में मनाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री के उदबोधन का जिला, ब्लॉक और तहसील स्तर का कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।