हरियाणा में चालू रबी खरीद सीजऩ के दौरान 22 अप्रैल, 2021 तक लगभग 4357 करोड़ रुपये की अदायगी सीधे किसानों के खातों में की जा चुकी है

Haryana Government today procured 1.89 lakh tonnes of wheat on MSP

हरियाणा में चालू रबी खरीद सीजऩ के दौरान 22 अप्रैल, 2021 तक लगभग 4357 करोड़ रुपये की अदायगी सीधे किसानों के खातों में की जा चुकी है

चंडीगढ़, 22 अप्रैल – हरियाणा में चालू रबी खरीद सीजऩ के दौरान 22 अप्रैल, 2021 तक लगभग 4357 करोड़ रुपये की अदायगी सीधे किसानों के खातों में की जा चुकी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में अब तक 396 मंडी/ खरीद केन्द्रों पर कुल 71.99 लाख टन गेहूँ की आमद हो चुकी है, जिसमें से कुल 64.84 लाख टन गेहूँ की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है। आज के दिन 1.89 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है।

इसके अलावा, अब तक 4,24,322 किसानों के 8,21,514  जे – फॉर्म बनाए जा चुके हैं, जिसमें से 22 अप्रैल, 2021 तक 4357 करोड़ रुपये की अदायगी सीधे किसानों के खातों में की जा चुकी है।

प्रवक्ता ने बताया कि सभी सम्बंधित को हिदायतें जारी की गई हैं कि मंडियों में खरीदे गए गेहूँ का उठान दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जाए ताकि मंडियों में गेहूँ जमा न हो और किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई कठिनाई न आए। इसके अतिरिक्त, मंडियों के निरीक्षण के लिए सरकार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की डयूटी लगाई है ताकि खरीद कार्य में किसी प्रकार की बाधा न हो।