हरियाणा के राज्यपाल ने 2 विधायकों को मंत्री पद की दिलाई शपथ

BANDARU GOVERNER
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हुए कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी शहादत की इतिहास में कोई बराबरी नहीं है।

विधायक कमल गुप्ता और देवेंद्र बबली ने ली मंत्री पद की शपथ

हरियाणा राजभवन में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह

मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगण रहे मौजूद

चंडीगढ़, 28 दिसंबर – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के परामर्श पर आज दो विधायकों नामतः श्री कमल गुप्ता और श्री देवेंद्र बबली को हरियाणा मंत्रिपरिषद में मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

हरियाणा राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में श्री कमल गुप्ता ने संस्कृत में और श्री देवेंद्र बबली ने हिन्दी में बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ली।

शपथ समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला के अलावा कैबिनेट और राज्यमंत्री मौजूद रहे।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री वी. एस. कुंडू ने विधिवत रूप से शपथ ग्रहण समारोह का आरम्भ एवं समापन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता एवं उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा, वरिष्ठ नेतागण, हरियाणा सरकार के अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के अतिरिक्त नए मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले मंत्रियों के पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे।