उन्होनें इंजीनियरोंए वैज्ञानिकों और तकनीकी विशेषज्ञों से अपील की है कि वे श्नवाचारए अनुसंधानए सुधार और प्रदर्शनश् की गति को बनाए रखें । उन्होनें यह भी कहा है कि किफायती चिकित्सा सुविधाएॅं हर नागरिका का अधिकार है इसके लिए विगत वर्षा में कई प्रकार की योजनाएं तैयार की गई है। जिनमें प्रधानमंत्री आयुषमान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीष्य गा्रमीण स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व प्रधानमंत्री डिजीटल स्वास्थ्य मिशन तथा अन्य योजनाए शामिल है।
श्री द़त्तात्रेय ने कहा कि आज के संदर्भ में प्रोद्योगिक व डिजीटल सेवाएॅं बहुत प्रासंगिक है । पूरे विश्व ने कोविड-19 महावारी के दौरान प्रोद्योगिकी को समझा और इसका प्रयोग किया है। निश्चित रूप से इस तकनीक का लाभ कोविड-19 बीमा महावारी से बचाव का प्रयोग किया गया है । उन्होनें यह सम्मेलन आयोजित करने पर आयोजकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी संस्थाएं स्वस्थए समृद्व और सशक्त भारत के सपने को साकार करने में अपना महत्ती योगदान दें।
कैप्शन-1 हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय बुधवार को समावेशी और किफायती स्वास्थ्य सुविधा विषय पर अपने विचार रखते हुए ।

English






