हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने आज ‘मेगा टीकाकरण दिवस’ के दूसरे दिन राज्यभर में लाभानुभोगियों को कोविड-19 की वैक्सीन के 43126 टीके लगाए

Haryana Health Department administered corona virus vaccine doses to 1,63,299 beneficiaries on the “Mega Vaccination Day” today

हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने आज ‘मेगा टीकाकरण दिवस’ के दूसरे दिन राज्यभर में लाभानुभोगियों को कोविड-19 की वैक्सीन के 43126 टीके लगाए

चंडीगढ़, 23 मार्च- हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने आज ‘मेगा टीकाकरण दिवस’ के दूसरे दिन राज्यभर में लाभानुभोगियों को कोविड-19 की वैक्सीन के 43126 टीके लगाए।

        स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘मेगा टीकाकरण दिवस’ के अवसर पर आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा 43126  लाभानुभोगियों को वैक्सीन लगाए जाने के बाद अब यह आंकड़ा  1200479 पर पहुंच गया है।

        राज्य भर में टीकाकरण केंद्रों की जानकारी सांझा करते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने के लिए आज राज्य भर में 604 टीकाकरण केंद्र संचालित हैं जिनमें से 440 सरकार द्वारा संचालित और 164 निजी केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इन केंद्रों को रणनीतिक रूप से राज्य भर में अत्यधिक आबादी वाले और यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थापित किया गया है ताकि  संक्रामक कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोका जा सके।

        उन्होंने कहा कि आज वैक्सीन लेने वालों में अधिकांश लाभार्थियों की आयु 60 वर्ष से अधिक थी या 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के ऐसे लोग शामिल थे जिन्हें कोई अन्य बीमारी थी।

        हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन देने के संबंध में श्री अरोड़ा ने कहा कि  180105 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी गई है जो कि हेल्थ केयर वर्कर्स  का 82 प्रतिशत और लगभग 108573 हेल्थ केयर वर्कर्स को दी कोविड-19 की दूसरी खुराक दी जा चुकी है जोकि ऐसे वर्कर्स का लगभग 60 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि इसीप्रकार, 99915 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली खुराक और 33162 को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है जोकि फ्रंटलाइन वर्कर्स का क्रमश: 74 प्रतिशत  और 33 प्रतिशत है।

        उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से ऊपर, 45 से 60 वर्ष की आयु के भीतर (सह-रुग्णता के साथ) और सामान्य नागरिकों की श्रेणी में 778724 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।