हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दो दिनों में 61,320 लोगों को वैक्सीन की डोज दी
चंडीगढ़, 25 मार्च- हरियाणा में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए ‘मेगा वैक्सीन दिवस’ अभियान का काफी सकारात्मक असर हुआ है। विभाग ने पिछले दो दिनों में 61,320 लोगों को वैक्सीन की डोज दी है। अब तक कुल 12,61,799 लोगों को डोज दी जा चुकी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने कहा कि विभाग द्वारा 24 मार्च को 13,171 तथा 25 मार्च को 48,149 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।
अरोड़ा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 804 वैक्सीनेशन सेन्टर खोले गए हैं, इनमें 615 सरकार द्वारा और 189 प्राइवेट तौर पर चलाये जा रहे हैं।

English






