
चण्डीगढ, 17 दिसंबर 2021
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खरखौदा में 50 बिस्तरीय नागरिक अस्पताल की सैद्धांतिक स्वीकृति पहले ही प्रदान की जा चुकी है तथा अमले की स्वीकृति के बारे केस सरकार के विचाराधीन है तथा अमले की स्वीकृति उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उन्नत कर दिया जाएगा।
और पढ़ें :-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में पूर्व की भांति उपकुलपति की नियुक्ति राज्यपाल के माध्यम से ही होगी
श्री विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में खरखौदा में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरकारी भवन में वर्ष 1988 से कुल 2.3 एकड़ भूमि पर कार्यरत है । भवन का 1.3 एकड़ क्षेत्र निर्मित व एक एकड़ क्षेत्र अनिर्मित है, की हालत अच्छी है और 50 बिस्तरीय नागरिक हस्पताल के स्टाफ के लिए पर्याप्त है । यह 106070 जनसंख्या को सेवाएं प्रदान कर रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरखौदा के अर्न्तगत चार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसे कि खाण्डा, फरमाना, सीसाना, बिधलाना कार्यरत है जोकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खरखौदा से क्रमश: 8 किलोमीटर, 15 किलोमीटर, 6 किलोमीटर, 15 किलोमीटर की दूरी पर है।

English





