हरियाणा पुलिस ने 113 किलो गांजा बरामद कर नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

HARYANA POLICE
HARYANA POLICE

चंडीगढ़, 10 फरवरी – हरियाणा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए नूंह जिले सेे 113 किलो 170 ग्राम गांजा पत्ती बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस सिलसिले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस विभागम के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुन्हाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस टीम को सैनी मोहल्ला में बेचने के लिए एक घर में नशीला पदार्थ रखे जाने की सूचना मिली थी।
गुप्त सूचना के बाद पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर छापेमारी कर छ: पैकेटों में पैक 113 किलो 170 ग्राम गांजा पत्ती को बरामद किया। काबू किए आरोपी की पहचान सतपाल उर्फ पपली निवासी सैनी मोहल्ला, पुन्हाना के रूप में हुई।
आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ड्रग रैकेट में अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

और पढ़ें :- संस्कृत अध्यापकों से संबंधित सेवा नियमों में किए गए संशोधनों के लिए हरियाणा राजकीय संस्कृत अध्यापक संघ ने शिक्षा मंत्री का जताया आभार