हरियाणा पुलिस ने जींद से एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

Haryana Police arrests rewarded criminal from Jind

हरियाणा पुलिस ने जींद से एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

चण्डीगढ़, 7 दिसंबर- हरियाणा पुलिस ने अपराध व अपराधियों पर की जा रही सख्ती के तहत जिला जींद से एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल, दो मैगजीन व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

         हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहतक जिले के कुलताना निवासी अंकित के रूप में हुई। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और आम्र्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामलों में रोहतक, झज्जर और गुरुग्राम जिलों कई मामले दर्ज हैं। एक मामले में जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था। गुरुग्राम पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश थी। पुलिस महानिदेशक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

         प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कच्चा बाईपास लिजवाना रोड शादीपुर पर एक लडक़ा अवैध पिस्तौल लिये हुये है। जिस पर पुलिस ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर अंकित को काबू करके तलाशी ली तो उसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुए।

         आरोपी को आज अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ताकि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा सके।