
चण्डीगढ़, 9 दिसम्बर 2021
हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने जीएसटी निरीक्षक पियुष, मुरथल, जिला सोनीपत को श्री उमेश, गांव शहजादपुर, सोनीपत से उसकी फर्म का पता बदलने की एवज में 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
और पढ़ें :-शिवधाम काशी में 13 दिसंबर से दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम प्रारंभ: धनखड़
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त के विरूद्घ भ्रष्टïचार उन्मूलन अधिनियम की धारा-7 के तहत ब्यूरो के रोहतक स्थित पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।

English





