मनोहर लाल ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर शहीदों को याद किया

Manohar lal khattar

चंडीगढ़, 23 सितंबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर शहीदों को याद किया है। देश के सभी ज्ञात और अज्ञात शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आज हम वीर-शहीदों की शहादत की बदौलत ही आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं, इसलिए प्रत्येक प्रदेशवासी को शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए तत्पर रहना चाहिए, तभी राष्ट्र को और मजबूती मिलेगी।

        मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा प्राचीन समय से ही योद्धाओं, देशभक्तों और रणबांकुरों की धरती रहा है। हरियाणा का इतिहास शहीदों एवं वीरों के शौर्य और वीरता से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि  हम इस प्रदेश की सैन्य परम्परा पर नजर डालें तो पता चलता है कि देश की आजादी के बाद 1962, 1965 ,1971 व कारगिल के युद्ध में प्रदेश के वीरों ने पराक्रम का परिचय दिया है। आज भी देश की सेना में हर दसवाँ सैनिक हरियाणा से है। उन्होंने देश के ज्ञात व अज्ञात शहीदों तथा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।