बॉक्सिंग में हरियाणा की जीत का सफर जारी

हरियाणा की बॉक्सिंग में अधिक मेडल जीतने की उम्मीद

खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने स्टेडियम पहुंच कर बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

चंडीगढ़, 10 जून- कुश्ती की ही तरह बॉक्सिंग भी हरियाणा का पसंदीदा खेल माना जाता है और ऐसी उम्मीद भी जताई जा रही थी कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स – 2021 के दौरान होने वाली बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में हरियाणा अन्य टीमों पर हावी रह सकता हैै। इन उम्मीदों पर खरा उतरते हुए हरियाणा के खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग में अपनी जीत का सफर जारी रखा है। शुक्रवार को  अलग-अलग भार वर्ग में हुए लड़कों के बॉक्सिंग मुकाबलों में छोरों ने जीत दर्ज कर बढ़त बनाई है। आशा है कि हरियाणा बॉक्सिंग में अधिक से अधिक पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर काबिज रहेगा।

        71 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के हर्षित ने उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी केशव शर्मा को हराया। इसी प्रकार, 75 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के तेजस ने अपने प्रतिद्वंद्वी चंडीगढ़ के अक्षय को हराकर अपनी जीत के साथ ही हरियाणा को बढ़त दिलाई।

खेल राज्यमंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल परिसर में चल रही रोमांच से भरपूर बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ियों का मनोबल और हौसला बढ़ाने के लिए आज हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। इस अवसर पर उनके साथ खेल विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन और सचिव, वित सोफिया दहिया भी उपस्थित रहीं।

        खेल राज्य मंत्री ने लड़कों के 71 किलोग्राम भार वर्ग में हुए हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बॉक्सिंग मैच को देखा और हरियाणा के विजेता खिलाड़ी हर्षित से बातचीत कर उन्हें जीत की बधाई दी। इसके अलावा, खेल राज्य मंत्री ने पंजाब और उत्तराखंड की लड़कियों के बॉक्सिंग मैच के दौरान रिंग में उतरकर दोनों राज्यों की खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उनकी जीत के लिए कामना की।

        इसके बाद, खेल राज्य मंत्री और अन्य अतिथि बॉस्केटबॉल कोर्ट में पहुंचे और वहां राजस्थान व चंडीगढ़ (ब्यॉज) मैच को देखा। इस दौरान सोहना के विधायक श्री संजय सिंह भी उपस्थित रहे।

और पढ़ें:-
हरियाणा पुलिस द्वारा आपराधिक मामलों में कोर्ट से पीओ घोषित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी