एमसीएम में हवन से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत

मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ ने आज हवन समारोह के साथ नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया । आर्य समाज कमेटी के तत्वावधान में कॉलेज की प्राचीन परंपरा को ध्यान में रखते हुए नए सत्र के प्रारंभ पर परमपिता परमात्मा का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आयोजित किया गया । प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव, स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने नय सत्र को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए पवित्र अग्नि की पूजा की। हवन के दौरान भावपूर्ण भजन परिसर में गूंजते रहे और उपस्थित सभी लोगों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर डॉ. भार्गव ने नवागंतुकों का स्वागत किया और उन्हें संस्थान के शानदार इतिहास से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ कॉलेज की असंख्य उत्कृष्ट उपलब्धियों को साझा किया और उन्हें संस्थान के लोकाचार का पालन करने और अपने चुने हुए डोमेन में उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हुए समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।