पंजाब के ऊच्च शिक्षा और भाषाएं मंत्री तृप्त बाजवा द्वारा प्रसिद्ध पंजाबी लेखिका और अध्यापक डॉ. दलीप कौर टिवाना के देहांत पर गहरे दुख का प्रगटावा

चंडीगढ़, 31 जनवरी:
पंजाब के ऊच्च शिक्षा और भाषाएं मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने प्रसिद्ध पंजाबी लेखिका और अध्यापिका डॉ. दलीप कौर टिवाना के देहांत पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है। वह 84 वर्ष की थी। डॉ. टिवाना बीमार होने के कारण पिछले कई दिनों से मोहाली के मैक्स अस्पताल में उपचाराधीन थी।
डॉ. दलीप कौर टिवाना के पारिवारिक सदस्यों के साथ दिल से हमदर्दी ज़ाहिर करते हुए श्री बाजवा ने दिवंगत आत्मा की आत्मिक शान्ति और परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का बल प्रदान करने के लिए ईश्वर के समक्ष अरदास की।
जि़क्रयोग्य है कि डॉ. दलीप कौर टिवाना ने अपने नॉवलों और लघु कहानियों के द्वारा पंजाबी साहित्य में बहुमूल्य योगदान पाया। साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान के लिए उनको पद्म श्री और साहित्य अकादमी अवॉर्ड के साथ सम्मानित किया गया था।