दुबई ग्लोबल इन्वेस्टर्स ग्रोथ समिट से लौटे गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

Anil Vij directed all the Police Commissioners and Superintendents of Police to be deployed at crowded places so that COVID-19 guidelines can be strictly adhered to

निवेश के लिए स्वर्ग है हरियाणा- अनिल विज

चण्डीगढ़, 30 मार्च – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘निवेश के नजरिए से हरियाणा स्वर्ग है और हरियाणा में निवेश करने के लिए बहुत अवसर है’’।
दुबई में आयोजित ‘‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स ग्रोथ समिट’’ से लौटने के पश्चात हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि  हरियाणा निवेश के लिए एक ‘पैराडाइज’ है जहां निवेशकों के निवेश के लिए अपार अवसर है।
श्री विज ने बताया कि हरियाणा में केएमपी के दोनों तरफ सरकार ने इंडस्ट्रियल कॉरिडोर स्थापित करने की योजना बनाई है जहां इंडस्ट्री लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में लाल फीताशाही को खत्म किया है। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा में निवेशकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगें और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई है। गृह मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार निवेशकों को भरपूर सहयोग देगी।
‘‘सुरजेवाला को हर वक्त नेगेटिविटी नजर आती है’’-विज
देशभर में बढ़ रही महंगाई को भाजपा की लूट बताने वाले कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला के ब्यान पर भी अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि सुरजेवाला को हर वक्त नेगेटिविटी नजर आती है। देश सबसे ज्यादा तरक्की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की 3 भयंकर लहरों का सामना करने के बावजूद भी आज देश की इकॉनमी में सुधार हो रहा है।

और पढ़ें :- आजादी के अमृत महात्सव के तहत मेले में 1857 की क्रांति को लेकर नाटक का मंचन