चंडीगढ़, 12 मई – हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज को आज ब्राहमण संगठन, अंबाला के पदाधिकारियों ने शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री विज को आज संगठन के पदाधिकारियों ने परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया।
संगठन की चेयरमैन श्रीमती नीलम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परशुराम जन्मोत्सव हर वर्ष आयोजित किया जाता है और इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रोें में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है।
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष रमेश शर्मा, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट दीपक शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

English






