72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत हरियाणा राजभवन में एट-होम कार्यक्रम आयोजित किया गया

Home programme organized at Haryana Raj Bhawan on Republic Day

72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत हरियाणा राजभवन में एट-होम कार्यक्रम आयोजित किया गया

चण्डीगढ़, 27 जनवरी- 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत हरियाणा राजभवन में एट-होम कार्यक्रम आयोजित किया गया है। हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता, परिवहन मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा, बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी. दलाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव, पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्य मंत्री श्री अनूप धानक ने विशेष रूप से शिरकत की।
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन प्रसाद, राज्यपाल की सचिव डा. जी अनुपमा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, चण्डीगढ़ के उपायुक्त श्री मन्दीप सिंह बराड़, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव के साथ-साथ अन्य विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।