हनी का कबूलनामा ईडी में दर्ज, सारे पैसे रेत माफिया और ट्रांसफर पोस्टिंग के थे : राघव चड्ढा
अपने रिश्तेदारों के माध्यम से भ्रष्टाचार और माफिया चल रहे थे मुख्यमंत्री चन्नी : राघव चड्ढा
111 दिनों में पांच साल जिनता भ्रष्टाचार किया मुख्यमंत्री चन्नी ने : राघव चड्ढा
चंडीगढ़, 8 फ़रवरी 2022
आम आदमी पार्टी(आप) के पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से मारी गई छापेमारी में दौरान मिले करोड़ों रूपये को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हन्नी द्वारा पूछताछ के दौरान किये गए कुबूलनामे पर कहा कि इससे साफ हो गया है कि चन्नी के भतीजे हनी के घर मिली ‘मनी’ (पैसा) चन्नी की थी।
और पढ़े :-170 करोड़ की संपत्ति वाले चन्नी, राहुल गांधी के लिए ही गरीब हो सकते हैं – भगवंत मान
मंगलवार को राघव चड्ढा ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि इस कबूलनामे से हनी, मनी और चन्नी की लव स्टोरी में एक नया चैप्टर जुड़ गया है। राघव चड्ढा ने इस मामले पर चुटकी लेते हुए कहा,” जब हनी को मिली मनी, तो हनी ने कबूला कि यह है चन्नी की मनी।” राघव चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के भतीजे ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने अपना कबूल नामा दर्ज करवा कर यह माना और कहा है कि यह जो दस करोड़ रूपये की राशि छापेमारी के दौरान उससे बरामद हुई है, यह सब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने जो माइनिंग के ठेके दिए थे उससे और मुख्यमंत्री के कार्यकाल में चल रही ट्रांसफर- पोस्टिंग से जो पैसा आया था, का पैसा है।
राघव चड्ढा ने कहा कि हनी ने साफ तौर पर कबूल लिया है कि यह सारा पैसा रेत माफिया और ट्रांसफर-पोस्टिंग के उस गोरखधंधे से आया है। चड्ढा ने कहा कि उधर चन्नी यह कह रहे हैं कि मुझे मेरे साली के लड़के के साथ मत जोड़े वह अलग यह अलग है और मैं अलग हूं, मेरा उससे कोई लेना देना नहीं है, मेरी गलती सिर्फ इतनी सी है कि मैं अपने रिश्तेदारों पर नजर नहीं रख पाया।
राघव चड्ढा ने कहा कि आज यह स्पष्ट हो गया है कि चन्नी की साली का लड़का हनी चन्नी का एजेंट बनकर पैसे की कलेक्शन करता था और चन्नी इल्लीगल सैंड माइनिंग और ट्रांसफर-पोस्टिंग से पैसे कमा रहे थे और उस पैसे की भी कलेक्शन हन्नी ही करता था। हनी तो सिर्फ कलेक्शन एजेंट था मास्टरमाइंड तो चन्नी है। राघव चड्ढा ने कहा कि अगर चन्नी ने अपने कलेक्शन एजेंट और भतीजे हनी के सिर पर अपना हाथ रखकर आशीर्वाद नहीं दिया होता तो हनी के पास मुख्यमंत्री सिक्योरिटी के कमांडो की सिक्योरिटी नहीं होती, पायलट गाड़ियां जीप नहीं होती।
राघव चड्ढा ने कहा कि एक जो सुविधाएं पंजाब सरकार के एक मंत्री के पास होती हैं, वह सारी उसके पास नहीं होती। इससे यह साफ ज़ाहिर है कि जो हनी कर रहा था, वह चन्नी ही करवा रहा था। जो मनी (पैसा) हनी के पास मिली, वह चन्नी की ही है। इसलिए हनी, मनी और चन्नी की जो लव स्टोरी है, उसमें एक नया चैप्टर जुड़ गया है।

English






