यूनीवर्सिटी ऑफ हैल्थ साईंसिज़ के कैंपस इंस्टीट्यूट श्री गोइन्दवाल साहिब में नये बने होस्टल का किया उद्घाटन
चंडीगढ़/श्री गोइन्दवाल साहिब, 21 नवंबरः
कैबिनेट मंत्री पंजाब डॉ. राज कुमार वेरका ने आज बाबा फ़रीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साईंसिज़ के कैंपस इंस्टीट्यूट श्री गोइन्दवाल साहिब में नये बने होस्टल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हलका विधायक खडूर साहिब स. रमनजीत सिंह सिक्की, डिप्टी कमिश्नर तरन तारन श्री कुलवंत सिंह, डॉ. राज बहादुर वाइस चांसलर, बाबा फ़रीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साईंसिज़, प्रिंसिपल श्रीमती चरनजीत कौर बुट्टर के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।और पढ़ें :-वेरीकोज को नजर अंदाज करना टांगों के लिए ज्यादा खतरनाक: डा. रावुल जिंदल
इस अवसर पर संबोधन करते हुए डॉ. राज कुमार वेरका ने कहा कि इस इलाके खासकर हलका विधायक स. रमनजीत सिंह सिक्की की माँग पर इस कैंपस में लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल बनाया जायेगा और इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस होस्टल के बनने से इस इलाके और दूर दूराज से आने वाले विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई यहाँ रहकर करने में बहुत सुविधा होगी और उनको शांतमयी माहौल में रहकर पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए कैंपस इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल श्रीमती चरनजीत कौर बुट्टर ने बताया कि इस होस्टल में 52 कमरों का निर्माण किया गया है, जिसमें 104 विद्यार्थियों के रहने का प्रबंध होगा।
——-

English






